भोपाल। बुधवार सुबह भोपाल के श्यामला हिल्स थाना इलाके में रहने वाले होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक 72 साल के नादिर रशीद ने अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और होटल कारोबारी के रिश्तेदार उनके घर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है, इस वजह से फिलहाल आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल पाई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक होटल कारोबारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इस वजह से वह कई महीनों से डिप्रेशन में भी थे। उनके परिवार में पत्नी सोनिया के अलावा दो बेटे अली और जफर हैं।
होटल मालिक द्वारा आत्महत्या करने के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर उनके फैमिली डाक्टर बंगले पर पहुंचे और चेकअप करने के बाद सोनिया को कुछ जरूरी दवाएं दीं। इससे सोनिया की तबीयत में कुछ सुधार आया।