



साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अदुजीविथम- द गोट लाइफ’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 28 मार्च यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे देखकर उम्मीद है कि रिलीज के पहले दिन ‘अदुजीविथम’ बड़ी ओपनिंग ले सकती है। चलिए आपको फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म ने अकेले केरल में 2.66 करोड़ रुपये के एडवांस टिकट बेचे हैं। मेकर्स उम्मीद है कि अभी यह आंकड़ा और बढ़ेगा। गौरतलब है कि ‘अदुजीविथम- द गोट लाइफ’ बेन्यामिन के इसी नाम से आई साल 2008 की चर्चित मलयालम उपन्यास पर आधारित है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस फिल्म को बनाने करीब 16 साल का वक्त लगा है। यह एक मलयाली अप्रवासी मजदूर की कहानी है, फिल्म में पृथ्वीराज एक चरवाहे के किरदार में नजर आने वाले है, जिन्हें गुलामी के लिए मजबूर किया जाता था। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से लोगों ‘अदुजीविथम- द गोट लाइफ’ को लेकर खूब चर्चा देखने को मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर ने देशभर के सिनेमा फैंस का ध्यान खींचा है।