कर्नाटक | कर्नाटक के चुनाव प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने भाजपा और जनता दल के बीच गठबंधन पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि भाजपा 25 सीटों पर जेडीएस के समर्थन से चुनाव लड़ेगी। वहीं जेडीएस उनके सहयोग से तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जितना भाजपा के कार्यकर्ता उनके प्रत्याशी को समर्थन देंगे और उनका प्रचार करेंगे, उससे अधिक वो लोग जेडीएस के लिए काम करेंगे।’
जेडीएस के साथ सीट बंटवारे पर कर्नाटक के पूर्व सीएम डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, ‘सीट की व्यवस्था तय हो गई है। यह सभी भ्रम को दूर करेगा। हमारे गठबंधन सहयोगी भी तैयारी शुरू कर सकते हैं। हम सभी 28 सीटें जीतने जा रहे हैं और जेडीएस से सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं।’
साथ ही आपको बता दे कि भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा था कि चुनावी तालमेल के तहत जेडीएस कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्रों में से चार पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि भाजपा और जेडीएस के बीच तालमेल होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेडीएस को चार लोकसभा सीट देने के लिए राजी हो गए हैं। येदियुरप्पा ने कहा था, ‘इसने हमें काफी ताकत दी है और इससे साथ मिल कर हमें 25-26 लोकसभा सीट जीतने में मदद मिलेगी।’