वल्लभ भवन लगी आग, रेस्क्यू के लिए बुलानी पड़ी इंडियन आर्मी

भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आग लगने की घटना के जांच के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा न बनें। आग की घटना में पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गए है।
भोपाल में मंत्रालायल की पुरानी बिल्डिंग में शनिवार सुबह तीसरी मंजिल पर आग लग गई। तेज हवा के कारण बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते आग चाथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर भी फैल गई। शनिवार सुबह 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के मध्य सफाई कर रहे कर्मचारियेां ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शुरुआत में चार दमकलों को मौके पर आग बुझाने के लिए लगाया गया था, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से बढ़ती गई और चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
चार दमकलों से आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ, लेकिन तेज हवा और आग ऊपर की मंजिल में होने के कारण भोपाल नगर का अमला आग पर काबू नहीं पा सका। इसके बाद भेल, ईएमई सेंटर बैरागढ़ और भोपाल एयरपोर्ट से दमकलें बुलाई गईं। हालांकि तब तक भोपाल नगर निगम का फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गया था, लेकिन तेज हवा के कारण आग चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया है।
दमकल कर्मियों ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में फंसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, हालांकि कुछ और कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर फंसे हैं या नहीं, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस और नगर निगम का अमला यह भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा कि यह कर्मचारी मंत्रालय में पहले से मौजूद थे, या आग बुझाने और दस्तावेजों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मंत्रालय के अंदर पहुंचे थे।
मंत्रालय में आग लगने का पता शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, इसके पहले शुक्रवार को मंत्रालय में महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की वजह से अवकाश था। मंत्रालय गुरुवार को शाम करीब 6 बजे बंद होने के बाद वहां कोई नहीं था। शुक्रवार को पूरा दिन बंद था, शनिवार को आग लगीँ ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि कार्यालय बंद होने के 38 घंटे बाद आग किर करणों से लगी।
आज मंत्रालय में अवकाश है, लेकिन आग लगने के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य सचिव वीरा राणा से फोन पर बात कर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि आग लगने के कारणों और ऐसी स्थिति दोबारा न बने, उसके उपाय करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के फोन करने के बाद कई विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मुख्य सचिव के भी मंत्रालय पहुंचने की सूचना प्राप्त हो रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed