सिंगरौली। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर कुछ ही देर में सिंगरौली के हर्रई एनसीएल ग्राउंड पहुंचेंगे। वे सिंगरौली में जनआभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे एनसीएल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से हितलाभ का वितरण करेंगे।
सिंगरौली के ग्राम हर्रई से जनआभार यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वे विभिन्न वर्गों और समुदायों व संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करते हुए एनसीएल मैदान बैढ़न पहुंचेंगे और यहां आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे 229.55 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन और अन्य योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।