इंदौर। देश के कई हिस्सों में आज मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। वहीं उत्तर भारत में श्रीनगर में बर्फबारी जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की, मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 10 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है और इस कारण से 12 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के मौसम की बात की जाए तो अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट मध्यम वर्षा या बर्फबारी हो सकती है।
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में 7 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफानी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने 9 मार्च तक ओडिशा में और 6-8 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में छिटपुट वर्षा की भी भविष्यवाणी की है, क्योंकि निचले क्षोभमंडल स्तर में दक्षिण ओडिशा पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इस कारण झारखंड व ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है।