इंदौर । भारतीय बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंची थी। इसके बाद बुधवार को लेवाली कमजोर पड़ती दिखी और भाव में कुछ करेक्शन देखने को मिला है। इंदौर में सोना केडबरी आंशिक घटकर 64325 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। आरटीजीएस में अभी भी सोना ऊंचा 66300 रुपये बोला जा रहा है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में बुधवार को भी मजबूती देखने को मिली है।
कामेक्स पर सोना 8 डालर बढ़कर 2131 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। दरअसल, विदेशों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से बढ़ते जोखिम के कारण निवेशक सोने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। दूसरी ओर कामेक्स वायदा पर चांदी में मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ने के कारण चांदी वायदा 19 सेंट घटकर 23.77 डालर प्रति औंस रह गया।
इसके चलते इंदौर मार्केट में भी चांदी में लेवाली कमजोर होने से भाव में गिरावट रही। इंदौर में चांदी चौरसा 500 रुपये घटकर 72700 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स सोना ऊपर में 2131 नीचे में 2123 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.77 नीचे में 23.56 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 64325 सोना 66300 सोना (91.60 कैरेट) 60730 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 64400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72700 चांदी टंच 72850 चांदी चौरसा 73350 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 73200 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 64400, सोना रवा 64300, चांदी पाट 73000, चांदी टंच 72900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 73300, टंच 73400, सोना स्टैंडर्ड 66200 रवा 66150 रुपये।