इंदौर। बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट पिछले काफी दिनों से अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरें आ रही थीं कि कपल फरवरी के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, अब सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के बाद अब बॉलीवुड में शहनाई बजने वाली है। पुलकित और कृति का वेडिंग कार्ड देख अब फैंस को कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एनिमेटेड वेडिंग कार्ड में लिखा है, अपने स्क्वाड के साथ जश्न मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। पुलकित और कृति को प्यार। पिछले कई सालों से पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा रिलेशनशिप में हैं। कथित तौर पर दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को एक नया आयाम देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने सगाई कर ली है। हाल ही में उनकी अंतरंग रोक सेरेमनी रखी गई थी। बताया जा रहा है कपल 13 मार्च 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे। पिछले साल से दोनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हैं।
इसी साल वेलेंटाइन डे पर कृति खरबंदा ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात का संकेत दिया था कि वे दोनों मार्च महीने में शादी करने जा रहे हैं। कृति ने पुलकित के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, आइए हाथ में हाथ डालकर एक साथ मार्च में चलें। अब ऐसे में फैंस दोनों की शादी की हर एक डिटेल्स जानने के लिए काफी बेताब हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें ये कपल अपनी रिंग फ्लॉन्ट करता नजर आया था। इससे फैंस ने यह अंदाजा लगा लिया था कि दोनों ने सगाई कर ली है।