तेलंगाना में बोले पीएम मोदी- ‘विपक्षी चाहे जितनी गालियां दे, परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा

तेलंगाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरा का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। साथ ही जनसभा को संबोधित भी किया।

पीएम मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद का मुद्दा उठाया और विपक्ष को आड़े हाथों लिया। बोले- आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है – क्योंकि मैं इनके सैकड़ों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed