वैभव गुप्ता बने इंडियन आइडल 14 के विनर

इंदौर: टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 को बीती रात अपना विनर मिल चुका है। कानपुर के वैभव गुप्ता ने इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। फिनाले में उनके साथ रनर अप पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी के मौजूद थे। वैभव को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। साथ ही एक चमचमाती कार भी दी गई है। शो के रनर अप रहे शुभदीप दास को 5 लाख रुपये मिले हैं। वहीं, सेकेंड रनरअप पीयूष पंवार को भी 5 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। तीसरी रनरअप रहीं अनन्या पाल को 3 लाख का चेक दिया गया है।
इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने वाले वैभव गुप्ता साल 2013 में वाॅइस ऑफ कानपुर का भी खिताब जीत चुके हैं। वैभव को सिंगिंग का शौक बचपन से ही था। स्कूल के दिनों में उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा। वे सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन उनके घरवाले उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे। उन्होंने बचपन से ही सिंगर बनने का सपना देखा था। अपनी लगन और कड़ी मेहनत के साथ आज वैभव इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुके हैं। शो जीतने के बाद उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल चुके हैं।
बता दें कि इस बार शो के जज विशाल ददलानी, कुमार शानू और श्रेया घोषाल रहे हैं। ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और जज रहे सोनू निगम ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। फिनाले में दोनों ने परफॉर्मेंस भी दी। वैभव शुरू से ही जजेस को इंप्रेस करते आए हैं। जजेस से उन्हें खूब सराहना भी मिली है। वैभव ने अपनी जीत के लिए सभी का शुक्रिया अदा भी किया। उन्होंने कहा, मुझे इंडियन आइडल का विनर कहलाना बहुत अच्छा लग रहा है। सब कुछ अच्छा रहा तो मैं अब बॉलीवुड में एंट्री करना चाहता हूं। जब महेश भट्ट जी ने मेरे लिए सीटी बजाई, तो वो मेरे लिए काफी स्पेशल था।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed