इंदौर। अंबानी परिवार इन दिनों जामनगर में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स को एंजॉय कर रहा है। इन फंक्शन्स में हाॅलीवुड से लेकर बाॅलीवुड तक सभी सितारे शामिल हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन प्री वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं, बीते दिन बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शानदार परफॉर्मेंस भी दी। भी सितारों के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले हैं। वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहा कपूर अपनी मम्मा आलिया भट्ट की गोद में बैठी हुई हैं और अनंत अंबानी उनके साथ खेल रहे हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। वे बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड्स की लिस्ट में शुमार हैं। डेढ़ साल की राहा की झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। वहीं, अब वे अपने मम्मा और पापा के साथ राधिका और अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन्स में शामिल होने जामनगर पहुंची हैं। अब वहां से उनका एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहा अपनी मां आलिया की गोद में बैठी हुई हैं और अनंत अंबानी के साथ बात करती नजर आ रही हैं। अनंत भी बेबी राहा का हाथ पकड़कर उनके साथ बात कर रहे हैं।