ब्रेकिंग सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा पर बुधनी में FIR, जानें क्या है पूरा मामला!

ब्रेकिंग सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा पर बुधनी में FIR दर्ज , जानें क्या है पूरा मामला!

भोपाल, मप्र…16/नवंबर/2023

सीहोर, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की सबसे हाट सीट बुधनी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे और विवादों मे रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद उर्फ “मिर्ची बाबा” के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इसके बाद बुधनी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे थे जिनमें सपा प्रत्याशी महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने के लिए साड़ियों का वितरण करते दिख रहे थे।

जिसकी शिकायत के बाद यह पूरा मामला आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का पाया गया, आखिरकार जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इन वीडियो की जांच जब बुदनी के रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल द्वारा करवाई तो इसकी जांच में प्रत्याशी द्वारा साड़ी वितरण किया जाना सही पाया गया। इसके बाद धारा 171 बी , 171 ई और 188 आईपीसी में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

 

 

 

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed