



Attack On SISF JAWAN : MP के उमरिया के कालरी की सुरक्षा में लगे एसआईएसएफ जवानों पर करीब दर्जन भर कबाड़ चोरों ने प्राणघातक हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया है ।
Newsadda24. In @sms
ब्यूरो रिपोर्ट,मप्र
20/फ़रवरी/2023, उमरिया
इस हमले में दो जवान अंकित जाट और संदीप लोधी घायल हो गए हैं। रविवार की देर दोनों को पाली अस्पताल लाया गया, परंंतु अंकित जाट की हालत ज्यादा गंभीर होने से शहडोल अस्पताल ले जाया गया जिसे बाद में जबलपुर रेफर किया गया है।
इस मामले में पाली पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
ज्ञात हो की mp की बंद खदानों में कबाड़ीयों द्वारा चोरी आदि की वारदात की गयी हैँ।