मप्र परिवहन विभाग के कटनी RTO का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार…

बड़ी खबर @sms

कटनी मप्र, 18/nov/2022

कटनी में लोकायुक्त ने RTO के एक चर्चित बाबू जितेंद्र सिंह बघेल और उसके दो प्राइवेट एजेंटों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लगभग 96 हज़ार रूपये की रिश्वत  का मामला बताया गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले में आरोपी बाबू ने रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी।

आज योजनाबद्ध तरीके से जैसे ही इस RTO बाबू ने पैसे लिए उसको लोकायुक्त ने दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। आपको बता दें कि उक्त बाबू लंबे समय से यहां पदस्थ है। साथ ही वह अपने आप को डिप्टी आरटीओ भी बताते रहे हैं। बाबू की राजनीतिक पहुंच के भी चर्चा का  विषय बनी रहती है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed