बड़ी खबर @sms
कटनी मप्र, 18/nov/2022
कटनी में लोकायुक्त ने RTO के एक चर्चित बाबू जितेंद्र सिंह बघेल और उसके दो प्राइवेट एजेंटों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लगभग 96 हज़ार रूपये की रिश्वत का मामला बताया गया है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले में आरोपी बाबू ने रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी।
आज योजनाबद्ध तरीके से जैसे ही इस RTO बाबू ने पैसे लिए उसको लोकायुक्त ने दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। आपको बता दें कि उक्त बाबू लंबे समय से यहां पदस्थ है। साथ ही वह अपने आप को डिप्टी आरटीओ भी बताते रहे हैं। बाबू की राजनीतिक पहुंच के भी चर्चा का विषय बनी रहती है।