गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिरा 35 मृत, 100 के फंसे होने की आशंका।
डेस्क रिपोर्ट,गुजरात
30/अक्टूबर/2022
बड़ी खबर @sms
पश्चिमी भारतीय राज्य गुजरात में मोरबी जिले की माच्छू नदी में एक केबल पुल के गिरने से लगभग 32 लोगों के मारे जाने और 500 घायल होने की आशंका जताई जा रही है!
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार शाम को यह हादसा हुआ जब पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे स्थानीय पिकनिक स्थल माना जाता है।
Update मोरबी केबल पुल गिरने की घटना…
घटना स्थल पर मौजूद गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने मीडिया से कहा, ”60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है”