मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 79वां जन्मदिन, चार दशकों से अधिक की सक्रिय जनसेवा
डेस्क रिपोर्ट |
तारीख़: 18 नवम्बर 2025
उन नेताओं में गिना जाता है जिन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक लगातार
सक्रिय जनसेवा की है और संसद से लेकर मुख्यमंत्री पद तक अपनी मजबूत छाप छोड़ी है।
कानपुर से छिंदवाड़ा और फिर मध्यप्रदेश की सियासत के केंद्र तक
18 नवम्बर 1946 को कानपुर (उत्तर प्रदेश) में जन्मे कमलनाथ ने शुरुआती पढ़ाई के बाद
कोलकाता के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक किया। छात्र जीवन से ही वे
कांग्रेस की मुख्यधारा की राजनीति से जुड़े रहे और धीरे–धीरे वे
छिंदवाड़ा क्षेत्र के पर्याय बन गए।
कमलनाथ लंबे समय तक छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद रहे और उन्हें
भारतीय राजनीति के सबसे अनुभवी संसदीय नेताओं में शुमार किया जाता है।
उन्होंने केंद्र में रहते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री,
शहरी विकास मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली।
मध्यप्रदेश के लिए दृष्टि और विकास की राजनीति
दिसंबर 2018 में कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कृषि, बुनियादी ढांचे, निवेश, रोजगार और
सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कई पहलें शुरू की गईं।
कमलनाथ को अक्सर निवेश और उद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन के मॉडल के रूप में
याद किया जाता है। वे आदिवासी क्षेत्रों, पिछड़े इलाकों और किसानों की
समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाले नेताओं में गिने जाते हैं।
समर्थकों के लिए ‘नेता’ से बढ़कर ‘मार्गदर्शक’
जन्मदिन के इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें
केवल एक अनुभवी राजनेता नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और संरक्षक के रूप में याद कर रहे हैं।
प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने वाले नेता के रूप में कमलनाथ ने
अनेक कार्यकर्ताओं को तैयार किया, जो आज विभिन्न स्तरों पर जनसेवा में सक्रिय हैं।
राजनीतिक विरोध और उतार–चढ़ाव के बावजूद कमलनाथ आज भी
मध्यप्रदेश की राजनीति की एक प्रभावशाली और निर्णायक आवाज़ माने जाते हैं।
जमीन से जुड़े रहकर जनता की बात को संसद और विधानसभा तक पहुँचाना
उनकी सबसे बड़ी पहचान रही है।
शुभकामनाओं का सिलसिला जारी
कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित
विभिन्न वर्गों के लोगों ने सोशल मीडिया और संदेशों के माध्यम से उन्हें
दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दी हैं।

इस मौके पर कई प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और स्थानीय संगठनों ने
सादगीपूर्ण कार्यक्रम, सेवा कार्य और शुभकामना संदेश के माध्यम से
उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
लंबी राजनीतिक पारी की असली ताकत निरंतर जनसंपर्क, विकास के प्रति प्रतिबद्धता
और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था से आती है।
उनके जन्मदिन पर समर्थक यही कामना कर रहे हैं कि वे आगे भी
प्रदेश और देश की राजनीति में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाते रहें।





