गृह मंत्री अमित शाह ने शेयर बाजार पर की बड़ी टिप्पणी- ‘4 जून से पहले खरीद लें शेयर’

नई दिल्ली | देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने भारतीय शेयर बाजार पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने एक निजी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान कहा कि अगर सरकार स्थिर होगी, तो बाजार निश्चित रूप से ऊपर जाएगा। हालांकि उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि चुनाव और शेयर बाजार की गतिविधियों को जोड़कर नहीं जोड़ना चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को चुनाव से नहीं जोड़कर नहीं देखना चाहिए। लेकिन, अगर ऐसी अफवाह है तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि 4 जून से पहले (शेयर) खरीद लें। यह आगे बढ़ेगा। एनडीटीवी से बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि हम 400 से ज्यदा सीटें जीतने जा रहे हैं और एक स्थिर मोदी सरकार सत्ता में होगी। ऐसे में शेयर बाजार निश्चित ही ऊपर जाएगा।”

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed