भोपाल | मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं और 11वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा जून से आयोजित की जा रही हैं। इस बार 9वीं और 11वीं में करीब ढाई लाख से ज्यादा बच्चे फेल हो गए थे. करीब 82 हज़ार से ज्यादा बच्चों को सप्लीमेंट्री आई थी. इन सभी छात्रों के सप्लीमेंट्री एग्जाम बोर्ड पैटर्न के आधार पर होंगी.
सप्लीमेंट्री एग्ज़ाम जून के पहले हफ्ते में आयोजित किए जा सकते हैं. जबकि सप्लीमेंट्री एग्ज़ाम के नतीते 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे. पूरक परीक्षा के प्रश्नपत्र भी बोर्ड पैटर्न पर बनेंगे. जिन्हें राज्य ओपन बोर्ड तैयार करेगा.
बता दें कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ही पूरक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे. गौरतलब है कि 9वीं की परीक्षा में 6 लाख 93 हजार 904 छात्र शामिल हुए थे. इसमें 4 लाख 40 हजार 236 पास हुए हैं. वहीं 51550 विद्यार्थियों को पूरक मिला है. 2 लाख 02 हजार 118 विद्यार्थी फेल हुए हैं. इसी तरह 11वीं में 3 लाख 93 हजार 571 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 3 लाख 25 हजार 938 विद्यार्थी पास हुए हैं.