मस्जिदों की समझाइश, लोकतंत्र बचाने के लिए करें सौ फीसदी मतदान

भोपाल | प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान के लिए इस जुमा की नमाज में मस्जिदों से भी समझाइश देने की तैयारी की जा रही है। देशभर के मुस्लिम विद्वानों ने अपील की है कि मतदान देश के हर नागरिक का अधिकार भी है और अपने मुल्क के लिए कर्तव्य भी। मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए।
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इस बारे में कहा है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बहाल रखने के लिए मतदान की अहमियत सभी को समझना चाहिए। यह अपने और देश के भविष्य के लिए जरूरी है। मौलाना के बयान को लेकर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून और भोपाल जिलाध्यक्ष मिर्जा इस्माइल बेग ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं। वे मौलाना की ताकीद को प्रदेशभर के मदरसों और मस्जिदों तक पहुंचा रहे हैं। हाजी हारून और इस्माइल बेग ने राजधानी भोपाल समेत प्रदेश की मस्जिदों के जिम्मेदारों से अपील की है कि शुक्रवार को होने वाली जुमा की नमाज से पहले जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस दौरान लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए इसके लिए प्रेरित किया जाए। मिर्जा इस्माइल बेग ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि जुमा को होने वाली नमाज से पहले होने वाले इस बयान से लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि मुस्लिम समुदाय में मतदान से बेरुखी रहे हुए है। यह स्थिति समाज और देश के लिए अच्छी नहीं है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed