चुनाव के बीच चरम पर आरोप प्रत्यारोप , कमलनाथ बोले ‘हमने भी चंदा दिया’ तो शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल | मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. राजनीतिक पार्टियां अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ साथ प्रतिद्वंद्वियों की कमियां गिनाने से भी चूक नहीं रहे. लगातार सभी दलों के स्टार प्रचारक और उम्मीदवारों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी बीच नेता कुछ ऐसे बयान भी जारी कर देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं.

बैतूल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में आमला में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मंदिर पर भाजपा का पट्टा नहीं है. हमने भी इसके लिए चंदा दिया है. यह राम मंदिर हम, आपका और मेरा है. हम सबकी अपनी अपनी धार्मिक भावना है. धर्म आचार और विचार का विषय हे. राजनीतिक प्रचार का विषय नहीं है. हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं. मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को नया नाम ‘रणछोड़दास’ दिया है. शिवराज ने कहा कि रायबरेली की सीट से इंदिरा गांधी चुनाव लड़ा करती थीं. सोनिया गांधी भी इसी सीट से चुनाव लड़ती थीं, लेकिन राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने के बाद सोनिया गांधी चुनाव मैदान छोडक़र भाग गई हैं. शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा रणछोड़दास हो गए हैं.

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को एमपी की 6 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस 4 सीट लाएगी. देश में चल रही वोटिंग के हिसाब से मोदी जा रहे हैं और इंडिया गठबंधन आ रहा है. राहुल गांधी पर पीएम मोदी के वायनाड से भागने वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है. वे छोटी और ओछी भाषा बोलते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed