



अलीगढ़। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह योगी-मोदी के राज में अलीगढ़ की हवा बदल गई है। पहले दंगे होते थे, अभी शांति है।
पीएम मोदी ने राजस्थान के झालावाड़ में कही बातों को दोहराया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो सोना, चांदी का सर्वे करवाया जाएगा और फिर कब्जा कर लिया जाएगा। पीएम मोदी ने आज भी महिलाओं के मंगलसूत्र का जिक्र किया।
मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में लिखा है कि सत्ता में आए तो सर्वे करवाएंगे कि किसके पास कितनी जमीन है, कितनी एफडी है, कितने मकान हैं। यदि किसी के पास दो घर हुए, तो एक घर पर कब्जा कर लिया जाएगा।
पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए। आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है।
अच्छे भविष्य, विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है। अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है – फिर एक बार मोदी सरकार।