आदित्य दत्त और अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ अब ओटीटी पर

कमांडो 2 की आपार सफलता के बाद निर्देशक आदित्य दत्त और अभिनेता विद्युत जामवाल की जोड़ी फिल्म ‘क्रैक’ के लिए फिर से साथ आई। फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में इस फिल्म की सफलता के बाद अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप घर बैठे फिल्म ‘क्रैक’ देख पाएंगे।
एक्शन पैक्ड फिल्म ‘क्रैक’ की कहानी सिद्धार्थ दीक्षित अक्का सिद्धू (विद्युत जामवाल) के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। जिसको अपने जीवन में सिर्फ और सिर्फ स्पोर्ट्स और स्टंट के लिए जुनून सवार रहता है। अगर आपने यह फिल्म सिनेमाघर में देखनी मिस कर दी है तो अब आप इसे घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकेंगे।
विद्युत जामवाल ने अपने फैंस को ‘क्रैक’ की ओटीटी रिलीज की जानकारी देकर खुश कर दिया है। विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन से सजी इस फिल्म को आप 26 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। बिना किसी दिक्कत के आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आसानी से देख पाएंगे।
विद्युत ने अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी दी। साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ”इंडिया की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म के लिए अब डिजनी प्लस हॉटस्टार का मैदान खुल गया है। देखो क्रैक का डेडली एक्शन। अप्रैल 26 से।”

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed