ग्वालियर। एक फूल सी मासूम बच्ची जिसने चार दिनों पहले ही दुनिया में कदम रखा, जिसने ज़िन्दगी की शुरुआत की ही थी की एक
हेवानियत से भरे इरादे ने उससे उसकी ज़िन्दगी छीन ली | ग्वालियर में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली, दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें चार दिन की मासूम पोती को उसकी दादी ने ही गला घोंटकर मार डाला। इतनी बेरहमी से पोती की हत्या करने की वजह अगर आप सुनेंगे तो आपकी आंखें नम हो जाएँगी। बता दें कि मासूम बच्ची दिव्यांग पैदा हुई थी। दादी को बेटे की चाह थी, एक तो बेटी पैदा हुई, फिर वह दिव्यांग थी तो पहले ही दिन से सास बार-बार कह रही थी, इससे अच्छा तो मेरा बेटा बे-औलाद होता। फिर उसने बेटी की हत्या करने का ही षड़यंत्र रच डाला। चार दिन की मासूम पोती को अस्पताल में साथ लेकर सोई और उसकी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने पोती की हत्या करने वाली दादी को हिरासत में ले लिया है। इसमें हत्या की एफआइआर दर्ज की जा रही है।