पन्ना। बुधवार रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण पन्ना में दिन में ठीक 12 बजे भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना बताया जाता है, यहां भगवान श्री राम की शालिग्राम की प्रतिमा स्थापित है।
भगवान श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर सदियों पुरानी परंपरा को निभाने के लिए महाराजा छत्रसाल के वंशज महाराजा छत्रसाल द्वितीय के द्वारा पहुंचकर चंवर डुलाई गई। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी रोहित मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
मंदिर प्रांगण में पुजारियों, गणमान्य नागरिकों सहित भगवान श्री राम के हजारों भक्तों की भीड़ देखी गई। महाराजा छत्रसाल के वंशज ने पहुंचकर जन्म उत्सव में शिरकत कर परंपरा का निर्वहन किया गया। इसी के साथ शाम को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा व विशाल जुलूस की तैयारी शुरू हो गई हैं।
श्री राम जानकी मंदिर में आज रामनवमी के दिन सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। भगवान राम जानकी के दर्शन करने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग सभी मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।