19 अप्रैल को पीएम मोदी आएंगे दमोह, BJP नेता कर रहें आयोजन की तैतरियाँ

दमोह | 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दमोह आएंगे | दमोह आकर पीएम भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। फिलहाल इस कार्यक्रम की औपचारिक स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है। दमोह में भाजपा ने राहुल सिंह लोधी को तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने तरवर सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है।
विधानसभा चुनाव के समय इमलाई फैक्ट्री के समीप बनाए गए सभा स्थल और हेलीपैड स्थल का जायजा लेने दमोह विधायक जयंत मलैया, राज्य मंत्री लखन पटेल, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली टीआई आनंद सिंह, तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर पालिका सीएमओ सुषमा धाकड़ के अलावा और भी अधिकारि पहुंचे और इंतजाम देखे। दरअसल, प्रधानमंत्री के तीन हेलीकॉप्टर उतरते हैं। इसके लिए बड़ा हेलीपेड चाहिए। पहले होमगार्ड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया था। वह छोटा है और अब इमलाई फेक्ट्री के पास स्थान खोजा जा रहा है। अभी केवल इस प्रकार की जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री दमोह आ सकते हैं, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यदि पीएम का दमोह आगमन फायनल हो गया तो पीएम की सुरक्षा में लगी एसपीजी पहले दमोह पहुंचेगी। उसके बाद तय होगा कि पीएम मोदी किस दिन दमोह आएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed