छिंदवाड़ा में गरजे जेपी नड्डा, बोले-अब जाति में बांटने की राजनीति नहीं होगी

छिंदवाड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में अपने सम्बोधन में बोले-अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य के लिए छिंदवाड़ा संकल्पित है। घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं। इनको हार सामने दिख रही है। बौखलाहट में ये मोदी जी को पता नहीं क्या-क्या अपशब्द बोल रहे हैं। 10 साल से प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं, उन पर एक भी दाग नहीं है और ये लोग उनके लिए तरह-तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं।
इंडी अलायंस का काम है- सिर्फ लोगों को गुमराह करना, इनको विकास से कोई मतलब नहीं है। ये अपनी हार देखकर हताशा में हैं। घमंडिया अलायंस सिर्फ दो बातों का अलायंस है-पहला- भ्रष्टाचारियों को बचाओ, दूसरा- अपने परिवार को बचाओ। इनका काम सिर्फ घोटाला करना है, इन्होंने तीनों लोक में घोटाला किया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरांगनाओं को नमन कर भाषण की शुरुवात की। साथ ही उन्होंने कहा छिंदवाड़ा के लोगो ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बीमार राज्यो की श्रेणी में मध्य प्रदेश था। इस राज्य के विकास में पीएम ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब तक अंधेरा न देखा हो उजाले का महत्व समझ नही आता।
नड्डा बोले-दस साल पहले जाति, धर्म और इलाके की राजनीति होती थी। अब राजनीति विकास को लेकर हो रही है। अब वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं हो रही है। विपक्षी दल इस वक्त हताश है। इंडी गठबंधन ने जातिगत जनगणना की मांग की । भाजपा इसके विरोध में नही है लेकिन हम जाति में बांटने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed