



इंदौर। दिल्ली शराब नीति घोटाले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी व बीआरएस नेता के. कविता बुरी तरह फंस गई हैं। सीबीआई की टीम ने आज उनको दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर पांच दिन की कस्टडी मांगी है। कोर्ट ने इस दौरान के. कविता की भूमिका पर खुलासा किया। सीबीआई का दावा है कि दिल्ली शराब घोटाले में के. कविता एक मुख्य साजिशकर्ता हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए 100 करोड़ की रिश्वत को अरेंज करने में अहम भूमिका निभाई है।