भोपाल में 250 प्रतिभागियों ने मतदाताओं को जागरूक करने निकाली साइकिल रैली

भोपाल। बुधवार सुबह बिट्टन दशहरा मैदान में ‘राइड फोर वोट’ साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के प्रति नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली में विभिन्न साइकिल ग्रुप एवं सामाजिक संस्थाओं के लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दशहरा मैदान में सुबह जुंबा में लोग थिकरते नजर आए। रैली सुबह बिट्टन मार्केट, दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हर्षल पंचोली ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
सहायक नोडल अधिकारी रितेश शर्मा ने बताया करीब 15 किलोमीटर रैली रही, जो बिट्ठन मार्केट से गौहर महल तक 45 मिनट में पहुंची। इस दौरान लोगों ने मतदान के संदेश दिए, सेल्फी रेल बनाई गई। रैली में विशेष आकर्षण का केंद्र अशोक हिंदुस्तानी बने, जिन्हें सबसे आकर्षक मतदाता का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर एडीएम हर्षल पंचोली, एसडीएम एलके खरे, सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग सुधीर श्रीवास्तव, स्वीप आइकान डा. रेनू यादव, उषा खरे, शिवम पांडे, राहुल सिंह परिहार, डीएसपी ट्रैफिक देवेंद्र सिंह यादव आदि भी मौजूद रहे।
बिट्टन मार्केट से शुरू हुई साइकिल रैली सात नंबर चौराहा, लिंक रोड नंबर-एक, अपेक्स बैंक चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, डिपो चौराहा, स्मार्ट रोड, पालीटेक्निक कालेज चौराहा, वीआइपी रोड, कर्बला से होते हुए गौहर महल पहुंची, जहां पर रैली का समापन किया गया।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed