बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म ‘चमकीला’ नाम की एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत ने ‘अमर सिंह चमकीला’ का किरदार निभाया है। परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है। फिल्म का प्रीमियर सोमवार को हुआ। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘चमकीला’ के प्रिव्यू के बाद इसका पहला रिव्यू आ चुका है। फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग बेहद शानदार लगी है। उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आई। साथ ही फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की। स्क्रीनिंग के बाद कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही फिल्म के प्रीमियर पर मौजूद कई लोगों को यह फिल्म कमाल की लगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म आखिर क्यों देखनी चाहिए।
इम्तियाज अली ने निर्देशन में बनी और दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग से सजी फिल्म ‘चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनके प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म वाकई कमाल की है। यह फिल्म दिवंगत महान गायक ‘अमर सिंह चमकीला’ के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। सोमवार, 8 अप्रैल की शाम ‘नेटफ्लिक्स’ ने ‘चमकीला’ का प्रीमियर आयोजित किया, जिसमें मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।