आचार संहिता के चलते यात्री बस से 1.28 करोड़ रुपये और 17 लाख की चांदी हुई जब्त

झाबुआ। झाबुआ जिले की पिटोल बॉर्डर पर शुक्रवार की रात लगभग एक बजे के दरमियान वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक ट्रेवल्स बस से एक करोड़ 28 लाख रुपये नकदी व 17 लाख रुपये के मूल्य की 22 किलो चांदी जब्त की गई है। इसका कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। यह बड़ी रकम व चांदी इंदौर से राजकोट जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 जेडएफ 6432 से मिली है।

उक्त सामग्री एक बैग में रखी हुई थी। पुलिस ने बस में सवार हर सवारी से पूछा लेकिन किसी ने भी नहीं बताया कि यह सामग्री किसकी है। वाहन चालक व अन्य स्टाफ ने भी बैग के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया।

पुलिस दल ने इस बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समक्ष बैग में रखे नकदी की गिनती की गई। साथ ही चांदी तोली गई। यह पूरी कार्रवाई करीब तीन घंटे चली।

वाहन चालक योगेश लखन निवासी पीथमपुर ने बताया कि रुपये व चांदी से भरे बैग के बारे में उन्हे कुछ भी पता नहीं है। उनका काम केवल गाड़ी चलाने का है। वहीं जब प्रशासनिक कार्रवाई के बाद जब कोई मालिक सामने नहीं आया तो चांदी व नकदी को जिला कोषालय में सुरक्षा के साथ जमा करवा दिया गया।

पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों को रोकने की मुहिम जारी है। इसी दौरान जांच में उक्त सामग्री मिली है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed