



उज्जैन। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर-उज्जैन प्रवास पर हैं। दोपहर करीब 11 बजे इंदौर पहुंचकर जेपी नड्डा उज्जैन के सर्किट हाउस पर पहुंचे। यहां से वे भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने मंदिर पहुंचे।
नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ भगवान महाकाल के दर्शन और पूजा की। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद था। वे करीब 30 मिनट तक महाकाल मंदिर में रहे।
भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे के मुताबिक, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाली बैठक में डेढ सौ के लगभग लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बैठक में उक्त पांचों लोकसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जिलों के भाजपा अध्यक्ष, नगराध्यक्ष, महत्वपूर्ण पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। बैठक का उद्देश्य पांचों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की जीत पिछली बार से अधिक मतों से सुनिश्चित करना है।
नड्डा का विमानतल पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अगुआई में स्वागत किया गया। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र एक के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में एयरपोर्ट ले जाने की योजना बनाई गई थी। नड्डा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम और धार के जनप्रतिनिधियों और विशिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। एक घंटे की इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी।