जेपी नड्डा का बयान – मोदी सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए बजट तीन गुना बढ़ाया

शहडोल। शहडोल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाेले- यह मेरा सौभाग्य की लंबे अरसे के बाद इस जनसभा के माध्यम से शहडोल की प्रबुद्ध जनता के दर्शन करने का और उनके साथ वार्तालाप करने का सौभाग्य मिला। मुझसे पहले बहुत सी बातें मेरे मुख्यमंत्री ने आपके सामने कही हैंं, मैं एक ही बात कहना चाहता हूं कि आपने देखा होगा लंबे समय तक शहडोल मध्य प्रदेश में वह दौर भी देखा है, जब सारे इलाके की उपेक्षा होती थी, उस समय जो सरकार बना करती थी वह सरकार समाज को बांटकर जाति के आधार पर परिवारवाद का नाम लेकर और तुष्टिकरण की वोट बैंक की राजनीति लेकर चुनाव लड़ा जाता था। आदिवासियों के विकास के लिए बजट तीन गुना बढ़ा दिया गया है वह मोदी सरकार है।
मोहन यादव के मुख्यमंत्री बने हुए 3 महीने हुए हैं इन तीन महीना में इस इलाके के लिए किसानों के लिए गरीब लोगों के लिए आम आदमी के लिए युवाओं के लिए महिलाओं के लिए जो काम किया है उसका भी रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखा है l कांग्रेस की सरकारों में 30-30 साल काम करने के बाद भी नेता अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं देते थे यह हमारी संस्कृति है हम 3 महीने में अपना रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखते हैं।
बताया जा रहा है कि वे अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और सायं पांच बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जेपी नड्डा का यह प्रथम शहडोल आगमन है, जिसके कारण जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सभास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कूलर पंखे पानी की सभा स्थल पर व्यवस्था की गई है। मंच देर रात को तैयार हो गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर से मंगलवार को दोपहर एक बजे जमुई हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद नगर के गांधी चौक में चुनावी सभा आयोजित की गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed