



भोपाल। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भोपाल से 13.75 लाख यात्रियों ने देश के विभिन्न शहरों तक विमान से सफर किया।
सुविधाओं के साथ यात्री बढ़ने के कारण भोपाल एयरपोर्ट घाटे से उबर गया है। अब उच्च वर्ग के साथ मध्यम वर्ग भी हवाई यात्रा कर रहा है। नतीजा यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिससे राजाभोज एयरपोर्ट मुनाफे में आ गया है | पिछले वर्ष करीब 35 करोड़ रूपये घाटे के मुकाबले इस वर्ष तीन करोड़ रूपये मुनाफा हुआ है। पिछले तीन साल से राजा भोज एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कारण उड़ानों की संख्या भी बढ़ रही है। इस बार हुए कस्टमर सेटिस्फिेक्शन सर्वे में भोपाल को देश का नंबर एक हवाई अड्डा घोषित किया गया है। इस सर्वे के बाद एयरपोर्ट अथारिटी ने यहां पर नया एटीसी टावर एवं तकनीकी ब्लाक शुरू किया है। पिछले माह ही भारत सरकार ने भोपाल को कस्टम एयरपोर्ट घोषित किया है। इससे इंटरनेशन उड़ानें प्रारंभ होने की अंतिम बाधा भी दूर हो गई है।
यहां विमान सुरक्षा की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। यहां 300 से अधिक प्रशिक्षु अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
भोपाल में नया टर्मिनल बनने के बाद से लगातार सुविधाओं का विस्तार किया गया इससे खर्च बढ़ा लेकिन लाभ नहीं हो पा रहा था। पहली बार हम शुद्ध लाभ की स्थिति में आ गए हैं। अब सुविधाओं का स्तर बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे ताकिहम नंबर एक की स्थिति में बने रहें।
यात्री सुविधाओं के मामले में राजा भोज एयरपोर्ट को देश का नंबर 1 हवाई अड्डा घोषित करने के साथ ही चेयरमेन अवार्ड भी मिला है। एयरपोर्ट अथारिटी के 29 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एयरपोर्ट अथारिटी के चेयरमेन संजीव कुमार ने एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी को बेस्ट एयरपोर्ट अवार्ड प्रदान किया।