छत्तीसगढ़ में कांग्रेस न्याय की गारंटी वाली योजना को लेकर लोकसभा चुनाव में उतरेगी |

 रायपुर। मोदी सरकार की  असफलता  और कांग्रेस की न्याय गारंटी योजना इस चुनाव में कांग्रेस का अहम  मुद्दा होगा । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज व सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दो महत्वपूर्ण बैठकें ली। पहली बैठक  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं की हुई तथा दूसरी बैठक जिलों के प्रभारी, पदाधिकारियों की हुई।
 
प्रवक्ताओं की बैठक में दीपक बैज जी  ने कहा कि इस चुनाव में दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है। पहली मोदी सरकार की 10 वर्ष की असफलता , वादाखिलाफी और दूसरी कांग्रेस ने  हर वर्ग जनताके लिए जो पांच गारंटियाँ  दी है, उनको हर मंच सेे जनता के बीच उठाना है। बैज ने कहा कि नारी न्याय योजना से  हर महिला को सालाना एक लाख रुपये देने की गारंटी कांग्रेस ने ली  है।
 
किसानों को एमएसपी देने के लिए कांग्रेस नए  कानून बनाएगी। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कांग्रेस 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने की गारंटी दी है। इसके साथ  ही कांग्रेस  ने 30 लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी  है। कांग्रेस हर जिलों में 5,000 करोड़ रुपये का बजट बनाएगा, जो युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करेगी।
 
बैठक को संबोधित करते हुए सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रवक्ता, पार्टी का चेहरा होते हैं। हर प्रवक्ता को आक्रामकता से मोदी सरकार की 10 सालों की असफलता को जनता तक पहुंचानी है। महंगाई, बरोजगारी, किसानों से महिलाओं तक सबको धोखा इस चुनाव में हमारे बड़े मुद्दे है। भाजपा चुनाव को मुद्दों से भटकाएगी, लेकिन हमें जनता के मुद्दों को छोड़ना नहीं है।
 
जिला प्रभारी और  पदाधिकारियों की बैठक में सभी जिलों में चुनाव प्रचार कार्यों एवं संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई। सभी को अपने प्रभार जिलो में बूथ कमेटियों तक की सक्रियता से निगरानी तथा प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के  अभियान को गति देने का निर्देश दिया गया।
लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed