



बालाघाट। बालाघाट-सिवनी संसदीय चुनावी मैदान में उतरने के लिए 57 उम्मीदवारों ने नामाकंन फार्म लिया था। जिसमें से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के अंतिम दिन 27 मार्च तक 19 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था। वहीं 28 मार्च को दो फार्म में कमियांपाई गई। ऐसे में कुल 17 उम्मीदवार बचे थे और शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन चार और उम्मीदवारों ने लोकसभा का मैदान छोड़ दिया है। ऐसे में अब 13 बचे प्रत्याशि ही चुनावी मैदान में उतरेंगे |
नाम वापसी के अंतिम दिन शनिवार को चार उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसमें ओबीसी वर्ग के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे ओबीसी वर्ग के नेता सौरभ लोधी भी शामिल है। इनके साथ ही सूरज ब्रम्हे, मनोरमा नागेश्वर, फिरोज खान उर्फ राजा भैय्या ने भी अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है।
अब इन शेष उम्मीदवारों ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से ही क्षेत्र में अपना प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया हैं।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बालाघाट-सिवनी लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। यहां बालाघाट की छह व सिवनी की दो कुल 8 विधानसभाओं में 18 लाख 71 हजार 270 मतदाता हैं जो कि विधानसभा क्षेत्र 108.बैहर, 109.लांजी व 110.परसवाड़ा में मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 4 बजे तक तथा 111.बालाघाट, 112.वारासिवनी, 113.कटंगी, 114.बरघाट, 115.सिवनी में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे।