



भोपाल। लोकसभा चुनाव को अब मात्र 22 दिन का समय बचा है | इसी गहमागहमी के बीच कांग्रेस में भगदड़ का दौर भी जारी है। इस बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा। पूर्व सांसद डा राम लखन सिंह के साथ पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने रामलखन सिंह, नीलेश अवस्थी व अजय यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
साथ ही बता दे कि रामलखन सिंह 4 बार भिंड से सांसद रह चुके हैं और बसपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक भी रह चुके हैं |
बता दें कि रामलखन सिंह भिंड से पूर्व सांसद रह चुके हैं। वहीं निलेश अवस्थी पाटन से पूर्व विधायक और पूर्व मंडी अध्यक्ष रह चुके है, और अजय यादव खरगापुर से पूर्व विधायक रह चुके है, पार्टी ज्वाइन कर इन नेताओं ने कहा कि हम सब मिलकर पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे, बीजेपी ज्वाइन करने का एक ही आधार पीएम मोदी पर विश्वास है। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर कमल खिलाएंगे।