



छिंदवाड़ा। आज गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ रहे है और दशहरा मैदान में दोपहर 12 : 30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।
बता दे कि यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शेषराव यादव ने दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि छिंदवाड़ा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी संतोष पारीक, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, जिलाध्यक्ष डॉ शेषराव यादव सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन्हें यह भ्रम है कि छिंदवाड़ा उनका गढ़ है,तो उनका यह भ्रम भी जल्द टूट जाएगा.छिंदवाड़ा बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभान्वितों का गढ़ है.सौंसर में कांग्रेस का पार्षद का एक भी चुनाव न जीतना इस बात का उदाहरण है. छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा और लोकसभा सीट पर बीजेपी रिकार्ड मतों से विजय होगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं,लेकिन जब वह 15 महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे,उन्होंने गरीबों से उनका हक क्यों छीना? कमलनाथ बताएं कि उन्होंने लाडली लक्ष्मी बेटी,तीर्थ दर्शन योजना से लेकर संबल जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं क्यों बंद की? कमलनाथ बताएं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख 43000 प्रधानमंत्री आवास मध्य प्रदेश को दिए तब मुख्यमंत्री रहते हुए आपने वे आवास वापस क्यों कर दिए?