



भोपाल।तहसील बैरसिया के गांव रोंडिया में एक महिला द्वारा अपनी तीन बेटियों के साथ फंदे से लटकने की घटना से हर कोई दुःख में है। इस दुखद घटना ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी व्यथित कर दिया है। मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटा पैदा न कर पाने को लेकर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहाण ने इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त की और बेटी-बेटे में भेद भाव करने वाली घिनौनी सोच को लेकर अफसोस जाहिर किया।
शिवराज ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा – हृदय व्यथित है! आखिर कोई बेटा-बेटी में भेदभाव कैसे कर सकता है। भोपाल के पास एक गांव में एक बहन को बेटा न होने की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी तीन बेटियों के साथ जीवन देने का रास्ता चुनना पड़ा। बहन और दो बेटियों का निधन हो गया, तीसरी बिटिया की हालत गंभीर बनी है। इस खबर ने अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। आखिर इतनी कोशिशों के बाद भी समाज में ऐसा क्यों हो जाता है, कुछ लोग क्यों नहीं समझते कि बेटियों के बिना जीवन नहीं चल सकता, बेटियों के बिना ये संसार सूना है।
शिवराज ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा कि मैंने जीवन-पर्यंत इस सोच को बदलने की कोशिश की और आगे भी करता रहूंगा। हम सब को ये संकल्प लेना चाहिए कि बेटा-बेटी के भेदभाव वाली ये सोच किसी बहन-बिटिया की जान न ले ले, उनका जीवन दुश्वार न कर दे