नहीं थम रहा टाइगर्स की हत्याओं का सिलसिला!

मप्र के पन्ना जिले में एक और टाइगर की हत्या का मामला सामने आया है अबकी बार टाइगर को करंट से मारा गया है!

बड़ी खबर @sms

भोपाल, 05/दिसंबर / 2023

मध्यप्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क (Panna Tiger Reserve) में बाघ (Tiger) मर रहे है।  एक माह के भीतर दूसरी बार बाघ का शिकार किया गया है।

सचिन कुमार…

बाघों से आबाद हो चुके मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जिस तरह से बाघों की अकाल मौतें हो रही हैं, उससे वर्ष 2009 की आहट साफ सुनाई देने लगी है। बीती 3-4 जनवरी की रात पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बीट बसुधा के कक्ष क्रमांक521 में एक नर बाघ एवं एक मादा हायना की करंट लगने से मौत हुई है। मृत नर बाघ की उम्र लगभग दो वर्ष बताई गई है। पन्ना जिले में एक माह के भीतर युवा नर बाघ की अकाल मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व उत्तर वन मंडल अंतर्गत पन्ना रेंज के तिलगवां बीट में एक युवा नर बाघ का शव तेंदू के पेड़ से लटकते मिला था। शिकारियों के फंदे में फंसकर युवा बाघ की हुई दर्दनाक मौत से वन महकमे ने शायद कोई सबक नहीं लिया और फिर एक बाघ शिकारियों की भेंट चढ़ गया।

बुधवार को किशनगढ़ रेंज की बसुधा बीट में दो साल के मेल टाइगर का शव मिला।  पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा के अनुसार शिकारियों (Hunters) ने टाइगर को करंट लगाकर मारा है। फिलहाल शिकार के इस मामले में किसी की गिरफ्तारी (Arrest)  नहीं हुई है। पन्ना में 58 वयस्क बाघ बचे हैं, जबकि 20 शावक हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed