साउथ कोरिया में भगदड़ 100 से अधिक मौतें और 100 से अधिक घायल….
डेस्क रिपोर्ट…
31/अक्टूबर/2022
साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन के जश्न के दौरान मची भगदड़ में मिली जानकारी अनुसार 120 मौतें एवं 100 से अधिक हुए घायल।
इंटरनेशनल मीडिया एवं समाचार एजेंसियों के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरिया की राजधानी के लोकप्रिय इटावन जिले में भगदड़ में कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य घायल हो गए, जहां हैलोवीन मनाने के लिए भीड़ जमा हो गई थी। घटना का समय 10:20pm ( 1320 GMT ) बताया गया है।