हम लोग संस्था की मुहिम रंग लाई दीपावली पर नन्हे चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आई…
हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल द्वारा बच्चों के समग्र विकास हेतु मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
बड़ी खबर केसरिया खबर @sms
भोपाल, 23/अक्टूबर/2022
संस्था इन नन्हे मुन्नी के स्वास्थ्य शिक्षा संस्कृति एवं खेलकूद आदि विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है।
संस्था ना सिर्फ ग्रामीण अंचल अपितु मलिन बस्तियों में निवासरत शहरी बच्चों के स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक खेलकूद इत्यादि कार्यक्रमों के अलावा समय-समय पर उनमें उमंग जोश एवं खुशियां मनाने का अवसर भी प्रदान करती है।
संस्था द्वारा दीपावली के अवसर पर किसी के काम आ सके ऐसी चीजें और प्रयास से सैकड़ों सैकड़ों मासूम बच्चों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कुराहट लाने के लिए इन बच्चों को उपहारों की सौगात प्रदान की जा रही है।
दीपावली पर हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति की अनोखी पहल लगभग 500 जरूरतमंद बच्चों व उनके परिजन होंगे खुशियों से रोशन।
दीपावली रोशनी का त्यौहार होता है इसमें हर गली मोहल्ले में सभी का घर आंगन रोशनी से जगमगाता है लेकिन इनमें से कुछ घर ऐसे भी होते हैं जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंच पाती और दीपावली की रौनक फीकी से लगने लगती है पिछले वर्षों में पड़ी करो ना महामारी की मार में ऐसे ही कुछ गरीब परिवार है जो अभी तक इस संकट से उबर नहीं पाए हैं ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने व इस दिवाली की अंधेरी दुनिया को रोशन करने की जिम्मेदारी उठाई है शहर के युवाओं एवं सामाजिक संस्था हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने संस्था द्वारा करुणा महामारी के संकट को देखते हुए विगत वर्ष भी यह कार्यक्रम चलाया गया था।
संस्था द्वारा इस वर्ष दीपावली पर निर्णय लिया गया है इस कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल शहर के जोगी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े राशन का सामान किताबें खिलौने पटाखे बिस्किट मिठाइयां इत्यादि जरूरत का सामान पहुंचा कर उनकी मदद की जाएगी यह कार्यक्रम आज नेहरू नगर के आर्य समाज मंदिर प्रांगण में रखा गया संस्था के पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि हर साल प्रत्येक घर में ऐसा सामान फेंक दिया जाता है जिस की कोई जरूरत नहीं होती जो कि कई जरूरतमंद परिवारों में काम आ सकता है।
हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रदेश की आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए समान एकत्रित किया गया तो संस्था के पदाधिकारियों ने यह विचार किया इस प्रकार की मुहिम चलाकर वह इस पुराने अनुपयोगी सामान से किसी गरीब परिवार की खुशियों की वजह बन सकता है।
ऐसी सोच को मूर्त रूप देते हुए संस्था हम लोग द्वारा नए पुराने अनुपयोगी सामान को एकत्र कर उन जरूरतमंद व्यक्तियों को पहुंचाने का प्रयास किया गया है आप सभी के माध्यम से लोगों में अपील की गई कि जो जिस तरह का सहयोग प्रदान कर सकता है वह अपना सहयोग प्रदान करें ताकि हम इस सम्मान के द्वारा संस्था हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति को प्रदान कर उसका उपयोग उन लोगों की सहायता कर उनके चेहरों पर खुशियां लाने के लिए कर सकते हैं आज का कार्यक्रम नेहरू नगर आर्य समाज मंदिर प्रांगण में बच्चों को दीपावली उपहार देने हेतु आयोजित किया गया जिसमें मांडवा बस्ती के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें नृत्य कविता पाठ एवं नाटक का मंचन किया गया ।
इस कार्यक्रम में संस्था हम लोग के पदाधिकारियों सहित कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल के समाजसेवी संतोष ब्रह्मभट्ट ,श्रीमती प्रतीक्षा ब्रह्मभट्ट संस्था के अध्यक्ष मनीष नेमा नितेश नेमा महेश शर्मा उल्लास मजूमदार कार्तिक तिवारी , श्रीमती भावना,सुश्री मुदिता सेन श्रीमती सविता विश्वकर्मा, राहुल गजभिए ,अभिषेक श्रीवास्तव ,मुनींद्र ,जितेंद्र डोके ,यशवंत सिंह राजपूत ,नितिन बामने ,दिलीप निगम सहित युवा एवं आमजन इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रघुनंदन विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।