हीरों की नीलामी हुई संपन्न…
सचिन कुमार
पन्ना, मप्र
विश्व में विख्यात मध्य प्रदेश का पन्ना जिला जो की हीरो diamonds के लिये जाना जाता है।
जहाँ बीते दो दिन से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में चल रही हीरो की नीलामी प्रक्रिया आज गुरुवार को संपन्न हुई।
पन्ना के अलावा ग्वालियर , जयपुर, मुंबई, गुजरात, सूरत, उत्तर प्रदेश से भी हीरा व्यापारी यहाँ पहुँचे थे , हीरो को जाँच परख कर खरीददारी करते नजर आये व्यापारी। जिसमें इस सार्वजनिक नीलामी में 3 करोड़ 54 लाख 54 हजार 13 रुपए अनुमानित कीमत के 336.65 वजन के 204 नग हीरे रखे गए थे।
तीन दिवसीय नीलामी में 94 लाख 8 हजार 759 रुपए में 34 नग हीरे नीलाम हुए। साढ़े 11 प्रतिशत की की दर से शासन को 10 लाख 82 हजार 7 रुपए की रॉयल्टी राशि प्राप्त हुई।