डॉ. लोकेश चतुर्वेदी ने की लोकसभा अध्यक्ष से भेंट, की करेली रेल..

डॉ लोकेश चतुर्वेदी नें की लोकसभा अध्यक्ष से भेंट, करौली रेल परियोजना को लेकर हुई…..

दिल्ली,राजस्थान
16/अक्टूबर/2022

newsadda24.in @sms

विजय शर्मा…..
भाजपा नेता डॉ लोकेश चतुर्वेदी नें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके दिल्ली निवास पर भेंट कर करौली रेल परियोजना मामले पर व्यापक चर्चा की और उसमें हो रही देरी के बारे में भी लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया।

डॉ चतुर्वेदी नें करौली वासियों की रेल की पुरानी मांग की जानकारी देते हुए करौली के विकास के लिए रेल लाईन को आवश्यक बताया।


उन्होने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को स्मरण भी कराया, कि रेल विकास समिति का प्रतिनिधि मण्डल गत वर्ष आपके कोटा प्रवास के दौरान आपसे भेंट कर के अपनी पुरानी मांग को यथा शीघ्र पूरी करवाने का अनुरोध कर चुका है l

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ चतुर्वेदी को आश्वस्त किया कि वे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस विषय पर बात कर कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ कराने का प्रयास करेंगे ।
डॉ लोकेश चतुर्वेदी बीजेपी के कद्दावर नेता है और वह विकास कार्यों को लेकर हमेशा अपने अथक प्रयास करते रहते हैं ।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed