नई दिल्ली। संतान के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसकी पढ़ाई और शादी की फिक्र सताने लगती है। यही वजह है कि लोग बेटी के जन्म के साथ उसके भविष्य के लिए प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा बुजुर्ग सेवानिवृत्ति के बाद पैसों के लिए तनाव में रहते हैं, क्योंकि उनके पास सेविंग के अलावा आमदनी का जरिया नहीं होता है। ऐसे में जरूरी है कि निवेश ऐसी जगह पर किया जाएं, जहां पैसा सुरक्षित रहे और उस पर ब्याज भी मिले।
बच्चियों के भविष्य और सीनियर सिटीजन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। आज हम आपको दो स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेटियों और बुजुर्गों के लिए चलाई जाती हैं। इन दोनों ही स्कीम्स में 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है। जिसका फायदा डाक घर या बैंक से लिया जा सकता है।
लड़कियों के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। यदि आपकी बेटी की उम्र दस साल से कम है, तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। ये योजना 21 वर्ष के बाद मैच्योर होती है। इसमें अभिभावकों को 15 सालों तक पैसा जमा करना होता है। सालाना न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं।
जिस व्यक्ति की उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है, वो इसमें निवेश कर सकता है। वीआरएस लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ आयु सीमा में राहत दी जाती है। वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 30,00,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। न्यूनतम निवेश की सीमा एक हजार रुपये है। इस योजना में सरकार 8.2 फीसदी ब्याज दे रही है। एक बार में अधिकतम पांच साल के लिए राशि जमा कर सकते हैं। जिससे तीन साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है।