भोपाल में विधायक आरिफ मसूद पर बच्चे से वोट डलवाने का आरोप

भोपाल। मंगलवार 07 मई को भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद पर लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान बच्चे से वोटिंग कराने का आरोप लगा है। बता दें कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को शिकायती आवेदन देते हुए आरोप लगाए हैं कि उत्तर विस क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 72 पर आरिफ मसूद परिवार के साथ पहुंचे थे। उनके साथ उनका नाबालिग बेटा भी था। यहां बच्चे ने वोट भी डाला और उसका फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड भी किया गया, जो गंभीर अपराध है। ऐसे में फर्जी वोटिंग के लिए अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ, एजेंट और विधायक पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिकायत पर अनुपम राजन ने जांच के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने जांच एसडीएम विनोद सोनकिया को सौंपी है। अब विधायक सहित केंद्र पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। इधर, इस मामले में विधायक आरिफ मसूद ने कुछ भी कहने से इन्कार किया है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed