कुक्षी। कुक्षी पुलिस ने चोरी के मामले में 28 साल से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टीआई कुक्षी ने अपराधी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की थीं।
बताया जाता है कि मंगलवार को कुक्षी पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि करीब 28 साल पहले न्यायालय द्वारा चोरी के एक मामले में जारी वारंट का आरोपित अपना नाम बदलकर गांव में ही रह रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने संदेही को पकड़ कर उससे गहन पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार आरोपित 75 वर्षीय जोगड़िया उर्फ जोगा उर्फ पोमड़िया मंगल्या उर्फ मांगू चोंगड निवासी ग्राम इमलीपुरा गिरफ्तार किया। इसे बड़ग्यार फाटे से पकड़कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है।