



बड़वानी। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बड़वानी पहुंचे।रविवार को सुबह 9 बजे से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहर के योगमाया मंदिर में समाज प्रमुखों के साथ बैठक में हिस्सा लिया। उसके बाद निजी रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लिया। यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत लगाकर एकजुटता के साथ पार्टी को जिताने का आह्वान किया।
साथ ही सीएम ने कहा कि आज बड़वानी स्थित योग मंदिर में माँ जगतजननी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ के आशीर्वाद से प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि की वर्षा हो, यही प्रार्थना करता हूं।
यहां से मुख्यमंत्री धार जिले के मनावर तहसील के बालीपुर आश्रम रवाना होंगे। वहीं से दोपहर में जिले के सेंधवा पहुंचकर नगर के किले मैदान में भोंगर्या उत्सव में भाग लेंगे। वहीं उसके बाद जनजातीय आयोग भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य के निवास पर भेंट एवं भोजन करने उपरांत शाम 4.45 बजे सेंधवा से शिरपुर हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे।