इस भारतीय ने जीता बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, ‘छोटे सरदार’ ने विजेता चुना, अर्शदीप के साथ खिंचवाई फोटो

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फिर से एक खास मुहीम शुरू की। दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने 2023 वनडे विश्व कप के दौरान सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण करने वाले भारतीय को अवॉर्ड देना शुरू किया था और इसे ‘बेस्ट फील्डर अवॉर्ड’ कहा गया था। अब टी20 विश्व कप 2024 में भी इसे जारी रखा है। आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद एक खास ट्विस्ट के साथ सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुना गया। इस दौरान पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में एक साथ बैठी थी और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ‘छोटे सरदार’ की मदद से विजेता चुना। बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी जारी किया है।

दरअसल, बीसीसीआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें एक छोटे बच्चे सुभेक को यह कहते हुए सुना जा सकता है- मैं अर्शदीप सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं उनसे मिलना चाहता हूं। इसके बाद वह कहता है- मैं विराट कोहली से मिलना चाहता हूं। फिर यह पूछे जाने पर कि वह अर्शदीप से नहीं मिलना चाहते? इस पर सुभेक कहता है- मैं उन्हें अंत के लिए बचाना चाहता हूं क्योंकि वह बेस्ट हैं।

इसके बाद ड्रेसिंग रूम की तस्वीर सामने आती है, जहां फील्डिंग कोच दिलीप आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय फील्डर्स के एफर्ट के बारे में बात करते हैं। हालांकि, वनडे विश्व कप की तुलना में इस बार ड्रसिंग रूम में काफी बदलाव है। जहां केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे टीम के साथ हैं। ऐसे में सभी ने इस खास मौके को काफी एंजॉय किया। वहां कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ भी बैठे दिखे।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed