न्याय पत्र के सम्बन्ध में मतदाताओं के बीच दौरा करेगी कांग्रेस, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- यह भारत के भविष्य का रोडमैप

भोपाल। आज राजधानी में पीसीसी दफ्तर में लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस नेता मीडिया से चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस में मप्र कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी, राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्‍यसभा सदस्‍य विवेक तन्‍खा, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्‍ता व मप्र के प्रवक्‍ता चरण सिंह चपरा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।
जब जीतू पटवारी से पूछा गया कि सरकार गठन की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कोई भी बने, उसे जो सबसे अधिक पीड़ित हैं युवा, नारी, किसान, श्रमिक आदि, उनकी हिस्सेदारी में न्याय की बात करनी होगी। इन पांच न्याय के अंतर्गत 25 गारंटियां दी गई हैं। युवाओं के लिए नौकरी, पेपर लीक जैसी खामियों को दूर करना, केंद्र के रिक्त पदों पर कैलेंडर बनाकर भर्ती करना, युवाओं की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा के लिए स्टार्टअप फंड की व्यवस्था की जाएगी। हर जिले में यह फंड रहेगा।
नारी न्याय को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभाग पटेल ने कहा कि घोषणा पत्र में हमने महालक्ष्मी योजना का वादा किया है। इसमें प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को वार्षिक एक लाख रुपये दिए जाएंगे। केंद्र सरकार की नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। पंचायतों में अधिकार मैत्री के रूप में नियुक्ति की जाएगी। सावित्रीबाई फुले हास्टल कामकाजी महिलाओं के लिए प्रत्येक जिले में एक छात्रावास खोला जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed