दुर्ग जेल में महादेव सट्टा एप और हत्‍या के आरोपितों को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट

दुर्ग। आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता व निष्पक्ष चुनाव के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए दुर्ग कलेक्‍टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एसडीएम, तहसीलदार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं भिलाई सीएसपी भिलाई नगर, सीएसपी दुर्ग, डीएसपी क्राइम तथा थाना प्रभारी और लगभग 160 जवानों के साथ 15 टीम गठित करके ज़िला केंद्रीय जेल दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन का अमला केंद्रीय जेल का निरीक्षण करने पहुंचा। निरीक्षण के दौरान कैदियों के बैरक से एक मोबाइल फोन, सिम, उस्तरा, ब्‍लेड और चाकू जैसा हस्तनिर्मित औजार तथा इस्तेमाल किया चिलम, बीड़ी, सिगरेट, अनावश्यक खाने के सामान को बरामद किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल के भीतर अव्यवस्थाओं को लेकर एसपी ने जेल अधीक्षक को फटकार भी लगाई। साथ ही जेल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सजग होकर ड्यूटी करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी गई।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जेल दु्र्ग में निरुद्ध कुछ बंदियों को जेल के भीतर वीआइपी ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें महादेव सट्टा एप और हत्या के आरोपित दीपक नेपाली, तपन सरकार सहित कुछ और लोग शामिल हैं। अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण में इन आरोपितों के पास काजू, बादाम और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स मिले हैं। आरोपित ने इन्हें गद्दा के नीचे छुपाकर रखे थे।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed